पीड़ितों की सेवा करना पुण्य का कार्य : मुख्य पार्षद

जगदीशपुर नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डु कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने में हर तरह से दिन-रात लगे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2020 1:44 AM

जगदीशपुर : जगदीशपुर नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डु कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने में हर तरह से दिन-रात लगे हुए हैं. नगर की सफाई कराने से लेकर लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन वितरण कराने सहित पुलिस पुलिस प्रशासन को भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

इस संबंध में चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू कहते हैं कि पीड़ितों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है. जब देश में संकट आया है, तो हर भारतीय का कर्तव्य होता है कि संकट से प्रभावित लोगों की सेवा में आगे आएं. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अपने स्तर से आमलोगों की सेवा में तत्पर हैं. कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी तरह के सहयोग के सीधे आकर मुझसे संपर्क कर करते हैं.

Next Article

Exit mobile version