वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी को वाराणसी एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया. सहनी यहां पर पूर्व सांसद फूलन देवी के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. नजरबंद के मामले पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उत्तरप्रदेश पुलिस के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यूपी पुलिस बेलगाम हो गयी है.
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को फूलन देवी की शहादत दिवस पर पूरे देश से निषाद समाज के कार्यकर्ताओं का जुटान उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में हुआ हैं, जिसपर पुलिस चुन-चुन वीआइपी पार्टी के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पुलिस ने फूलन देवी के मूर्ति को जब्त कर लिया और अब वीआइपी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसाए जा रहें हैं.
वीआईपी नेता ने कहा कि हमारे विरुद्ध की जा रही साजिश के पीछे आखिर किसका हाथ है. समाज के दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं महिला का यह पुलिस द्वारा अपमान है. वीआइपी पार्टी उत्तरप्रदेश सरकार से यह मांग करती हैं की पुलिस के इस तानाशाही रवैए पर लगाम लगाएं. बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने परमिशन नहीं होने की वजह से वीआईपी नेताओं द्वारा बनाए गए मूर्तियों को जब्त कर लिया था.
यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी वीआईपी– बताते चलें कि वीआईपी पार्टी यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने पिछले दिनों राज्य में संगठन का विस्तार किया था, जिसके बाद मुकेश सहनी ने ऐलान किया था कि वीआईपी पार्टी फूलन देवी के पुण्यतिथि पर शहादत दिवस मनाएगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra