26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर मुकेश सहनी ने किया दुख प्रकट, कहा रमई राम गरीबों एवं शोषितों की आवाज थे

बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में पटना में उनका निधन होने के बाद वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने शोक जताते हुए कहा की रमई राम गरीबों एवं शोषितों की आवाज थे.

बिहार के पूर्व मंत्री और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार के वरीय समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है. रमई राम लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद आज उनका मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.

जमीनी स्तर से जुड़े समाजवादी नेता थे

पूर्व मंत्री ने कहा कि रमई राम एक जमीनी स्तर से जुड़े समाजवादी नेता थे. वह गरीबों,शोषितों, वंचितों की आवाज थे. निर्भीक छवि के मालिक राम अपने सामाजिक और राजनीतिक दायित्वों को जीवनभर बखूबी निभाया. यही कारण है कि मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट की जनता ने उन्हें नौ बार विधायक के रूप में चुना.

मैंने अपना एक अभिभावक खो दिया

वीआइपी प्रमुख ने कहा की रमई राम ने राम बिहार सरकार में अलग अलग विभागों का दायित्व संभाला. उनका निधन सामाजिक और राजनीतिक रूप से राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा की रमई राम के निधन से ऐसा प्रतीत हो रहा है की मैंने अपना एक अभिभावक खो दिया.

धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना

मुकेश सहनी ने रमई राम की दिवंगत आत्मा की चिरशांति एवं दु:ख की इस घड़ी में समस्त शोकाकुल परिजनों, प्रशंसकों एवं समर्थकों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है.

Also Read: Bihar Police SI Result 2022: बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट का रिजल्ट जारी, कैसे देखें अपना स्कोर
राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर दुख प्रकट करते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है. देव ज्योति ने पूर्व मंत्री को दलितों और गरीबों का हमदर्द बताते हुए कहा कि वे दलितों के उत्थान के लिए जीवनपर्यंत लगे रहे. उनका जाना सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें