बिहार उपचुनाव में RJD को जिताने की अपील करेंगे मुकेश सहनी, बोले हम भाजपा को हराएंगे

मुकेश सहनी ने कहा कि पहले हमने गोपालगंज में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और इसकी तैयारी भी की थी लेकिन बाद में हम ने यह निर्णय लिया कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे. भाजपा को जो भी पार्टी हराएगी हम लोग उसकी मदद करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 5:31 PM

बिहार के गोपालगंज और मोकामा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी ने अपना समर्थन पहले ही महागठबंधन को देने का ऐलान कर दिया है. इसी के बाद अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को कहा कि हमारी पार्टी वीआईपी घर-घर तक भाजपा को हराने का संदेश पहुंचाएगी और लोगों को राजद के पक्ष में वोट देने की अपील करेगी. उन्होंने कहा कि बताया कि इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से एक संदेश पत्र भेजा जा रहा है.

हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना – सहनी 

मुकेश सहनी ने कहा कि पहले हमने गोपालगंज में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और इसकी तैयारी भी की थी लेकिन बाद में हम ने यह निर्णय लिया कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे. भाजपा को जो भी पार्टी हराएगी हम लोग उसकी मदद करेंगे. हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना है. हमारे वोटर, सपोर्टर को एक मैसेज जाना चाहिए. उसके लिए घर-घर संदेश भेजने तक का काम हम लोग कर रहे हैं. इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी तैयारी कर रहे हैं.

भाजपा पर हमलावर हुए सहनी 

भाजपा पर हमला करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने मेरे साथ सुलूक किया है वह हमसे कोई उम्मीद न रखे. बोचहा विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों ने अपने दम पर लड़ाई लड़ी थी और 30 हजार मत प्राप्त किए थे. हम अपने वोटरों को शिफ्ट कराकर भाजपा को हराएंगे और इसी रणनीति पर हम अभी काम कर रहे हैं. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ने की बात पर मुकेश साहनी ने कहा कि वह जख्म भर चुका है. लेकिन वर्तमान में जो जख्म है उसे देखने की जरूरत है. 6 महीने में जख्म जो दिया गया उसे देखने की जरूरत है. विधायक को तोड़ लिया गया. मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया.

लालू प्रसाद के विचारों को मानता हूं – सहनी 

मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि मैं लालू प्रसाद के विचारों को मानता हूं. भाजपा के ऊपर प्रहार करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन कहां आए? युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. गरीब और गरीब होते जा रहा है. सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है. बने हुए सरकार को गिराया जा रहा है. विधायकों को खरीदा जा रहा है. लोकतंत्र पर इनको भरोसा नहीं है. हमें देश में लोकतंत्र बहाल करनी है.

हम गरीबों पिछड़ों के लिए काम करना चाहते – सहनी 

पुरानी बातों को याद करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार की जनता ने हमारे विधायकों को जिताया था. हम गरीबों पिछड़ों के लिए काम करना चाहते थे. हम इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और अपने वोटरों को मैसेज दे रहे हैं. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के चुनाव लड़ने के मामले और नीतीश कुमार के उनके लिए प्रचार किए जाने के बाद पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह भी देखना जरूरी है कि बीजेपी ने किसे टिकट दिया है. अभी एक पक्ष पर बोलना उचित नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version