16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा रुपया 80 के पार, कैसे होगा सुधार, बताइए सरकार

वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि देश में महंगाई पहले से ही बहुत ज्यादा है और देश का हर तबका इससे प्रभावित हो रहा है. ऐसे में रुपए की सेहत का खराब होना कहीं से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है.

पटना. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के गिरते वैल्यू पर अपनी चिंता जाहिर की है. पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही आवश्यक और अहम कदम उठाए ताकि रुपए की सेहत में सुधार हो सके. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश में महंगाई पहले से ही बहुत ज्यादा है और देश का हर तबका इससे प्रभावित हो रहा है. ऐसे में रुपए की सेहत का खराब होना कहीं से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इससे उलटे महंगाई पर ही असर पड़ेगा और अर्थव्यवस्था भी सीधे प्रभावित होगी.

तत्काल कदम उठाने की जरूरत 

देव ज्योति ने मांग किया कि सरकार इस पूरे मसले को अति आवश्यक समझे और तत्काल इस विषय में उचित कदम उठाए ताकि लगातार बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके और लोगों को महंगाई से कुछ निजात मिल सके. क्योंकि इस बढ़ती महंगाई ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है.

गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत

देव ज्योति ने यह भी कहा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के लिए भी सरकार को गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है. रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. दैनिक वेतन भोगियों के साथ अन्य लोग भी परेशानी में हैं. आम लोगों के घर में पूरे किचन का बजट चौपट हो गया है. ऐसे में रुपए की सेहत लगातार कमजोर होना शुभ संकेत नहीं है.

Also Read: Bihar News : मुजफ्फरपुर में जनवरी से होगा इथेनॉल का उत्पादन, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
मुकेश सहनी ने भी जताई चिंता 

देव ज्योति ने यह भी कहा कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी इस गंभीर मसले पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. हालांकि देव ज्योति ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को समझेगी और इस अहम मसले पर पहल करते हुए जो भी जरूरी होगा वो कदम उठाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें