16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी पहुंचे दरभंगा, पुलिस को लगाई फटकार, कहा- जो गलत कर रहा उसे पकड़िए, आम लोगों को परेशान नहीं करें

मुकेश सहनी ने पुलिस प्रशासन से कहा कि सात साल से आप लोग शराब ही पकड़ रहे. लोगों ने आरोप लगाया है कि जो लोग दारू बेचता हैं उसको पुलिस कुछ भी नहीं करती है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग दारू नहीं बेचता है उसके घर में पुलिस घुसकर महिला के साथ मार पीट करती है.

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को दरभंगा के कमतौल थाना के मोहम्मदपुर, पश्चिमी सहनी टोला पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से उनकी की समस्या सुनी. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को फोन कर इस संबंध में सहनी ने बात की और जमकर उनकी क्लास लगाई.

सात साल से आप लोग शराब ही पकड़ रहे : सहनी

मुकेश सहनी ने पुलिस प्रशासन से कहा कि सात साल से आप लोग शराब ही पकड़ रहे. लोगों ने आरोप लगाया है कि जो लोग दारू बेचता हैं उसको पुलिस कुछ भी नहीं करती है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग दारू नहीं बेचता है उसके घर में पुलिस घुसकर महिला के साथ मार पीट करती है. आरोप है कि एक लड़की के हाथ की हड्डी भी तोड़ दी गयी है.

जो गलत कर रहा उसे पकड़िए

वीआइपी के प्रमुख ने पुलिस प्रशासन से कहा कि लोगों को परेशान करना गलत है. उन्होंने कहा कि जो गलत कर रहा उसे पकड़िए लेकिन आम लोगों को बेमतलब परेशान मत करिए. उन्होंने पुलिस प्रशासन से शराब की बिक्री बंद कराने की भी बात कही.

Also Read: बिहार में ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, 28 फरवरी को चंपारण से करेंगे शुरुआत

सहनी को दी गयी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. गृह मंत्रालय ने यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर लिया है. वाई प्लस कैटेगरी के तहत अब मुकेश सहनी के साथ कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी रहेंगे. इसमें सीआईएसएफ के जवान, साथ में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और पुलिसकर्मी आदि रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें