पटना में सामाजिक क्रांति के महानायक, साहित्यकार एवं प्रसिद्ध पत्रकार प्रजापति संतराम बी.ए. जी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया.
पटना के वीआईपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने प्रजापति संतराम को याद करते हुए कहा कि वह सिर्फ क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि बहुत बड़े समाज सुधारक भी थे. उन्होंने कहा कि संतराम बीए ने जाति भेद को खत्म करने के लिए जीवनभर लड़ाई लड़ी है.
वीआईपी प्रमुख सहनी ने कहा कि प्रजापति संतराम समाज के महान लेखक, समाज सुधारक व जात-पात के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले एक महान व्यक्ति थे. वह जाति भेद को खत्म करने वाले समाज के लिए अपना पूरा जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित किया. वे एक सामाजिक क्रांति के महानायक थे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत तभी समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है, जब हर जगह जात-पात, छुआछूत जैसी कुरीतियों का विरोध होगा. उन्होंने कहा कि संतराम बी.ए. जी के विचार आज के दौर में सबसे अधिक प्रासंगिक हैं, आज के दौर में उनके बताए विचारों पर चलकर समाज का कल्याण किया जा सकता है.
Also Read: बिहार के जल संसाधन मंत्री ने साझा किए दो Whatsapp नंबर, ट्विटर पर लोगों से कहा सतर्क रहे
संतराम जी का मानना था कि कर्म के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ण को धारित कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज देश ऐसी महान विभूतियों को भूल रही है. उन्होंने एक सौ से अधिक पुस्तकें लिखी थी.