विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चार नवंबर को धूमधाम से अपना चौथा स्थापना दिवस मनाएगी. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालयों पार्टी के नाम का एक दिया जलाया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी अपने घरों में “एक दिया पार्टी के नाम ” से जलाएंगे. 4 नवम्बर को पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कई स्थानों पर समारोह का आयोजन भी किया जाएगा.
पार्टी के सभी कार्यालयों में दीप प्रज्वलित किया जाएगा
वीआईपी प्रमुख ने बताया कि स्थापना दिवस की शाम में पार्टी के सभी कार्यालयों में दीप प्रज्वलित किया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर पार्टी के सभी सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, सदस्यगण, पार्टी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे पार्टी कार्यालयों और अपने घरों में ‘एक दिया पार्टी के नाम’ का जलाकर पार्टी की स्थापना दिवस शालीन तरीके से मनाने का काम करें. मुकेश सहनी ने पार्टी की स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना भी दी है.
Also Read: पटना पहुंचे प्रकाश झा ने वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता से की मुलाकात, बंद कमरे में घंटों हुई बातचीत
2018 में हुआ था पार्टी का गठन
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी का आधिकारिक तौर पर वर्ष 2018 में लगभग पांच लाख जनसंख्या की उपस्थिति में मुकेश सहनी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान में गठन किया गया था. वीआईपी पार्टी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल होकर तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा जिसमें लगभग सात लाख के आस-पास पार्टी को मत प्राप्त हुआ था.