VIP विधायक ने तरेरी आंख तो, नरम पड़े मंत्री मुकेश सहनी! कहा- ‘थोड़ा इश्यू, बैठकर सुलझा लेंगे’

mukesh sahni vip latest news: वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से जब पत्रकारों ने पूछा कि आपके पार्टी के विधायक का मानना है कि एनडीए की बैठक में जाना चाहिए था. इसे वह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय मानते हैं. इसपर मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में थोड़ा इश्यू है. जल्द हमलोग बैठकर सुलझा लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2021 6:05 PM

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से जब पत्रकारों ने पूछा कि आपके पार्टी के विधायक का मानना है कि एनडीए की बैठक में जाना चाहिए था. इसे वह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय मानते हैं. इसपर मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में थोड़ा इश्यू है. जल्द हमलोग बैठकर सुलझा लेंगे. हम एनडीए के साथ है और रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों के साथ लगातार बैठक होती है.

वहीं बिहार विधान सभा परिसर में मंगलवार को वीआइपी पार्टी के साहेबगंज से विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को एनडीए की बैठक में नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. यह निर्णय मुकेश सहनी का अपना है. पार्टी का नहीं. उन्होंने कहा अगर मुकेश सहनी एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो हम वीआइपी में. अगर उन्हें एनडीए के साथ नहीं रहना है, तो यह तय करना पड़ेगा.

विधायक ने आगे कहा था कि ऐसे पार्टी नहीं चलती है कि हमें गठबंधन में परेशानी भी है और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. इसलिए हम और हमारे साथ के पार्टी विधायकों का मानना है कि हमें बैठक में भाग लेकर ही अपनी बात को रखना चाहिए था. घर में छुपकर कर मीडिया के माध्यम से नहीं. हम साफ कहते हैं कि अगर सरकार के साथ रहना है, तो एनडीए गठबंधन की बैठक में जाकर सबके सामने अपनी बातों को रखना चाहिए था, लेकिन यह जो हो रहा है.यह सही नहीं है. पार्टी ऐसे नहीं चलती है. हम सभी विधायक जल्द पार्टी अध्यक्ष के साथ बैठकर आगे क्या करना है. इस संबंध में बात करेंगे

Also Read: मुकेश सहनी की NDA से नाराजगी के बीच VIP पार्टी से निकले बगावत के सुर, विधायक ने खोला मोर्चा!

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version