विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की केंद्र की सरकार को गरीब विरोधी करार दे दिया. पूर्व मंत्री ने देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण जनता महंगाई से परेशान है.
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज देश में महंगाई अभूतपूर्व रूप से बढ़ गई है. आज गरीब के रसोई में आवश्यक सामग्रियां तक नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनता की सुविधा का ख्याल रखने के लिए होती है, लेकिन आज सरकार टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की मुश्किलों को और बढ़ा रही है.
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. एक साल पहले थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी पर था, जबकि फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था. थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है. जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी.
Also Read: BCECE Exam 2022: कृषि व पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए आज से भरें ऑनलाइन फॉर्म
अप्रैल महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 8.35 फीसदी रहा है जो मार्च 2022 में ये 8.06 फीसदी पर था. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ रही है उसी रफ्तार में महंगाई बढ़ रही है, लगता है दोनों में आगे बढ़ने की प्रतियोगिता हो रही है, लेकिन सरकार है कि इन दोनों मुद्दों पर बात ही नहीं करती. उन्होंने कहा कि गरीब जनता अब महंगाई से परेशान नहीं त्रस्त हो चुकी है.