पटना में वीआईपी ने धूमधाम से मनाई जगदेव प्रसाद की जयंती, सहनी ने कहा- शोषितों के मसीहा थे जगदेव बाबू
विकासशील इंसान पार्टी द्वारा आयोजित स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के अवसर पर पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया .
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर स्थित जुब्बा सहनी सभागार में गुरुवार को स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इसे पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई. पार्टी द्वारा आयोजित स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के अवसर पर पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया .
गरीबों, शोषितों और वंचितों की है हमारी पार्टी : सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों, शोषितों और वंचितों की पार्टी है. हम लोग सही अर्थों में स्वर्गीय जगदेव प्रसाद जी को मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़ों, शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के अधिकारों की आजीवन लड़ाई लड़ने वाले ‘भारत वर्ष के लेनिन’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के विचारों को अपनाकर और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम पिछड़ों, शोषितों और गरीबों की आवाज बन सकते है.
शोषितों की आवाज थे जगदेव बाबू : सहनी
मुकेश सहनी ने जगदेव बाबू को शोषितों की आवाज बताते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में शोषकों और शोषितों के बीच असमानता की लगातार बढ़ती खाई को लोगों के सामने रखते थे, और उसे पाटने के लिए सौ साल की कार्य योजना पेश करते थे. उन्होंने कहा कि आज जगदेव बाबू की केवल जयंती मनाने से कुछ नहीं होने वाला, आज जरूरत है कि हम सभी उनके बताए मार्गों और विचारों पर चलकर शोषितों, वंचितों को उनका हक दिला सके, यही जगदेव बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.