पटना. मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी एक सीट भी नहीं जीत पायी. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में वीआइपी को तीन सीटेे मिली थीं. लेकिन, इन तीन सीटों में वीआइपी ने एक भी सहनी उम्मीदवार नहीं दिये. जो उम्मीदवार उतारे गये,उनमें से किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई. वीआइपी ने झंझारपुर सीट से सुमन कुमार महासेठ, गोपालगंज सुरक्षित सीट से प्रेमनाथ चंचल और पूर्वी चंपारण की सीट से राजेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था. इनमें झंझारपुर में वीआइपी उम्मीदवार सुमन महासेठ को 3,48,863 वोट मिले. वहीं, गोपालगंज में 3,84,688 औरपूर्वी चंपारण में राजेश कुशवाहा को 4,53, 906वोट आये. चुनाव के दौरान मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के साथ दो सौ से अधिक चुनावी सभाओं में भाग लिया था. लेकिन, जिन इलाकों में निषादों की आबादी है, उन क्षेत्रों में एनडीए को जीत मिली. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के राजभूषण निषाद सबसे अधिक दो लाख 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है