पटना में मुखिया, वार्ड पार्षद और दारोगा की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह से लौटने के दौरान बनाया निशाना
बिहार में अपराधियों ने मुखिया, वार्ड पार्षद और एक एएसआई की हत्या गोली मारकर कर दी है. शादी समारोह से लौटने के क्रम में अपराधियों ने सभी को निशाना बनाया और हत्या कर दी.
बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया और मुखिया, वार्ड पार्षद व एक दारोगा की हत्या गोली मारकर कर दी. नौबतपुर में वार्ड पार्षद संजय वर्मा को तो बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर रोड में पंडारक प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार व पंडारक थाना के एएसआइ राजेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. सभी लोगों को शादी समारोह से लौटने के बाद ही निशाना बनाया गया.
नौबतपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में अपराधियों ने वार्ड पार्षद संजय वर्मा को गोली मार दी. संजय वर्मा एक विवाह समारोह में शामिल होने घर से निकले थे. बारात में शामिल होने के बाद जब संजय वर्मा अपने घर लौट रहे थे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोली दाग दी. गोली वार्ड पार्षद के सिर पर लगी जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. गोली की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले तबतक हत्यारे फरार हो गये थे.
वहीं बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर रोड में भी अपराधियों ने तीन लोगों को निशाना बनाया और विवाह समारोह से लौटने के क्रम में मुखिया दारोगा व एक अन्य को गोली मार दी. जिसमें पंडारक प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार व पंडारक थाना के एएसआइ राजेश कुमार की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति लाल बहादुर घायल हैं. तीनों व्यक्ति एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. रास्ते में बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुखिया व दारोगा की जान चली गयी.
Published By: Thakur Shaktilochan