Bihar Panchayat Chunav: नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद ही बिहार में होगा मुखिया-सरपंच का इलेक्शन, जानिए वजह
Bihar Panchayat Chunav 2021: जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग को आयोग की अनुशंसा के आलोक में पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रमों की घोषणा करेगा. इसके पहले विभाग द्वारा इसे कैबिनेट से पास कराया जायेगा.
बिहार में पंचायत इलेक्शन कराने को लेकर चुनाव आयोग एक्टिव हो गई है. बताया जा रहा है कि आयोग की ओर से पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. वहीं पंचायत चुनाव के ऐलान से पहले बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई जा सकती है और चुनाव कराने की अनुमति दी जा सकती है.
बता दें कि बिहार में कोरोना की वजह से चुनाव नहीं होने की स्थिति में नीतीश कैबिनेट ने पंचायत नियमों में संशोधन किया था. इसके तहत परामर्श समिति बनाई गई थी और बिहार में अधिकारियों और प्रतिनिधियों को समन्वय कर काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं अब कोरोना की रफ्तार थमने के बाद आयोग चुनाव की तैयारी कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई जा सकती है.
जानकारी के अनुसार पंचायती राज (Panchayati Raj) विभाग को आयोग की अनुशंसा के आलोक में पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रमों की घोषणा करेगा. इसके पहले विभाग द्वारा इसे कैबिनेट से पास कराया जायेगा. वहीं पंचायती राज विभाग ने इलेक्शन की तैयारी जोर शोर से कर दी है.
पंचायत आम चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला चरण का मतदान 20 सितंबर 2021 को, दूसरे चरण के मतदान की तिथि 24 सितंबर 2021 को, तीसरे चरण के मतदान की तिथि चार अक्तूबर 2021, चौथे चरण का मतदान आठ अक्तूबर 2021 को, पांचवें चरण का मतदान 18 अक्तूबर 2021 को, छठे चरण का मतदान 22 अक्तूबर 2021 को, सातवें चरण का मतदान 31 अक्तूबर 2021 को, आठवें चरण का मतदान सात नवंबर 2021 को, नौवें चरण का मतदान 15 नवंबर 2021 को और 10 वें चरण का मतदान 25 नवंबर 32021 को कराया जायेगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra