19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘गोलिये मार देंगे..’ मुखिया जी बीच बाजार आवास सहायक पर डंडा लेकर टूट पड़े, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Bihar Crime News: आरा में एक मुखिया ने पंचायत के आवास सहायक को सरेआम बीच बाजार में लाठी-डंडों से पीटा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ओर से आरोप लगाए गए हैं जबकि पुलिस ने केस दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी है.

Bihar Crime News: आरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक आवास सहायक को एक पंचायत के मुखिया सरेआम बीच बाजार में डंडे से पीट रहे हैं. जगदीशपुर प्रखंड की हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे पर बुधवार को आवास सहायक को हरिगांव बाजार में डंडा से बेरहमी से पीटकर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

आरोपित मुखिया ने कहा..

वीडियो सामने आने के बाद प्रखंड से लेकर जिला तक हड़कंप मच गया है. जख्मी आवास सहायक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में कराया गया है. घटना के बाद डीडीसी विक्रम वीरकर ने आवास सहायक से जानकारी भी ली. इसको लेकर आवास सहायक ने थाने में लिखित शिकायत की है. एफआइआर दर्ज कर छानबीन में पुलिस जुटी है. इधर मुखिया ने कहा कि आवास सहायक कॉल रिसीव नहीं करता है. गरीबों का काम नहीं करता व दलाल के सहारे कार्य करता है. मेरे द्वारा पीटा नहीं गया है. जांच को मैं तैयार हूं.

Also Read: पटना: पंचायती के दौरान पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना, सास और दामाद के बीच विवाद की ये घटना करेगी हैरान..
पंचायत के आवास सहायक का आरोप

वहीं, अपने आवेदन में हरिगांव पंचायत के आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद ने कहा है कि आवास दिवस पर पंचायत में अपूर्ण आवास का जीओ टैगिंग करने जा रहे थे की मुखिया जी फोन कर आवास पर बुलाये और कहा कि आप बिना पूछे पंचायत में कैसे प्रवेश कर गये. साथ ही अभ्रद व्यवहार तथा डंडे से जमकर मारपीट की और कहा कि मुझे दो लाख रुपये देना पड़ेगा. नहीं तो गोली मार देंगे. इस दौरान मेरी बाइक, बैग में रखा सरकारी कागजात और एक सोने की चेन और नकदी छीन लिया गया.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

इसमें मुखिया के अलावे भीम चौबे, राहुल चौबे, धरीक्षण चौबे सहित पांच अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष विलास पासवान ने कहा है कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें