बिहार में अब मुखिया के पास एक और पावर, जानिये शूटर मंगवाकर शिकार करवाने से जुड़ी व्यवस्था में बदलाव को..

बिहार में फसल और जमीन की रक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब मुखिया को अधिकारियों की अनुमति के लिए कोई बाधा नहीं रहेगी. जंगली जानवरों के शिकार को लेकर अब ये नियम बनाये गये...

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 12:30 PM

Bihar News: बिहार के वन क्षेत्र की बाहर की जमीन पर फसलों की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों के शिकार का निर्णय अब स्थानीय मुखिया अपने विवेक से ले सकेंगे. इसके लिए एक्सपर्ट शूटर को चिट्ठी भेज कर बुलायेंगे और ऐसे जानवरों का शिकार करवा सकेंगे. इस संबंध में हाल ही में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद अब जानवरों से फसलों की सुरक्षा के बारे में निर्णय लेने के लिए फॉरेस्ट अधिकारियों पर मुखिया निर्भर नहीं रह गये हैं.

सरकार की नयी व्यवस्था 

सरकार की नयी व्यवस्था पर वैशाली जिले में अमल शुरू हो चुका है. वहीं, वन क्षेत्र के अंदर की जमीन पर फसलों की सुरक्षा के लिए जानवरों का शिकार करवाने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों की अनुमति लेनी होगी. इसमें मुख्य रूप से डीएफओ शामिल हैं.

राज्य के कई हिस्सों में क्षति की शिकायतें

सूत्रों के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में नील गाय (घोड़परास) और जंगली सूअर से खड़ी फसलों की क्षति की शिकायतें मिलती रही हैं. इनमें मुख्य रूप से मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बक्सर, भोजपुर आदि शामिल हैं.

Also Read: खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते थकते नहीं थे चिराग, लोजपा को तोड़ परिवार में भी डाल दी फूट- तेजस्वी
पहले इस व्यवस्था से होता था काम

पहले फसलों को बचाने के लिए वन विभाग के कम- से- कम डीएफओ स्तर के अधिकारी ही जानवरों के शिकार का निर्णय ले सकते थे. इस प्रक्रिया में समय लग जाता था. ऐसे में राष्ट्रीय वन्य प्राणी परिषद ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि फसलों को बचाने के लिए जानवरों का शिकार करने का निर्णय लेने का अधिकार पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाये. इसके बाद वन विभाग के बाहर फसलों के नुकसान के बारे में पर्यावण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पहल पर राज्य सरकार ने मुखिया को निर्णय लेने का अधिकार दे दिया.

मुआवजे का किया जा रहा भुगतान

एपीसीसीएफ प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य में जंगली जानवरों से फसल क्षति और जान-माल के नुकसान के एवज में पीड़ितों को फंड की उपलब्धता के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया जा रहा है. जान-माल के नुकसान के मुआवजे का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले से जंगली जानवरों द्वारा फसलों की क्षति किये जाने के बाद मुआवजे का भुगतान करने की मांग संबंधी दो चिट्ठियां आयी हैं. फंड उपलब्ध होते ही वहां के पीड़ितों के मुआवजे का भुगतान बहुत जल्द कर दिया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version