संवाददाता, पटना मुखिया संघ ने त्रिस्तरीय पंचायतों की 14 सूत्री मांगों और ग्राम कचहरी की 11 सूत्री मांगों को लेकर कई चरणों में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत पहले चरण में दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन राज्यभर में ग्रामसभा कर विभागों के अनावश्यक आदेशों को आमजनों के समक्ष रखा जायेगा. साथ ही उसे ग्रामसभा से खारिज कराया जायेगा. दो अक्तूबर से ही चंपारण के बापूधाम से ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों की पदयात्रा में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यह जानकारी गुरुवार को बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने दी. वे पटना जिला मुखिया महासंघ की बैठक पटना को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन दारोगा राय ट्रस्ट भवन में किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव शर्मा ने की. बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि न्याय के साथ विकास पदयात्रा के माध्यम से सरकार को आम जानता को जागरूक करेंगे. वे सरकार को यह बताने के काम करेंगे कि सभी प्रतिनिधि एकजुट हैं. साथ ही 73वां संविधान से प्राप्त अधिकारों का हनन अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है