यूपी के मुख्तार अंसारी का सहयोगी बिहार के कैमूर से गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था फरार
कैमूर की दुर्गावती पुलिस ने इनामी व कुख्यात अपराधी अंगद राय को नाटकीय अंदाज में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि माना यह जा रहा है कि कुख्यात अंगद राय यूपी पुलिस से बचने के लिए शराब के साथ बिहार में जानबूझ कर पकड़ा गया है.
भभुआ. शराब की जांच के दौरान कैमूर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी व सहयोगी 25000 के इनामी शूटर अंगद राय को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्गावती थाने की पुलिस द्वारा 13 मार्च की रात अंगद राय को आदर्श नुआंव बाजार के पास से रात के लगभग 9:30 बजे झोला में चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. अंगद राय की तलाश यूपी के गाजीपुर की पुलिस बेसब्री से कर रही थी. अंगद राय पर उत्तर प्रदेश में दो दर्जन हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया है. उसे पकड़ने के लिए यूपी पुलिस द्वारा लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी दरम्यान कैमूर पुलिस द्वारा उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
कई मामलों में चल रहा था फरार
दरअसल, गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरपुर खुर्द का रहने वाला अंगद राय उत्तर प्रदेश का इनामी शूटर है. जमानत पर जेल से छूटने के बाद अंगद व उसके भाई विश्वनाथ राय सहित तीन लोगों ने कोर्ट में गवाही नहीं देने को लेकर पप्पू गिरी नामक व्यक्ति को धमकी दी थी. उसकी प्राथमिकी गाजीपुर के कोतवाली थाने में दर्ज की गयी थी. कुख्यात अंगद ताबड़तोड़ हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी जैसे मामलों को अंजाम दे रहा था. वहीं, इन मामलों में गवाहों को भी धमकाने का काम कर रहा था, जिसे लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी के साथ-साथ इनाम भी घोषित की गयी थी. भंवरकोल थाना के थानेदार सत्येंद्र राय ने बताया कि वर्तमान में उसे कोतवाली में गवाह को धमकाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही थी. उस पर सिर्फ उनके थाना क्षेत्र में ही 21 मामले दर्ज हैं
मुख्तार का बेहद करीबी है अंगद राय
थानेदार सत्येंद्र राय ने बताया कि अंगद राय मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है. अंगद राय का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. अपराध की दुनिया में उसे मुख्तार अंसारी का सहयोगी व शूटर के रूप में भी जाना जाता है. उसे निचली अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी जा चुकी है. निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद वह हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है. जमानत पर बाहर निकलने के बाद भी वह गवाहों को धमकाने सहित कई आपराधिक मामलों में अभी भी सक्रिय है.
नाटकीय अंदाज में पकड़ा गया अंगद राय
कैमूर की दुर्गावती पुलिस ने इनामी व कुख्यात अपराधी अंगद राय को नाटकीय अंदाज में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. अंगद राय की गिरफ्तारी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों के बीच चर्चा है कि यूपी पुलिस की दबिश के कारण अंगद राय नाटकीय अंदाज में स्वयं ही गिरफ्तार हुआ है, ताकि वह उत्तर प्रदेश की पुलिस के प्रकोप से बच सके. जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों को वहां के पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराया जा रहा है. वैसे में माना यह जा रहा है कि कुख्यात अंगद राय यूपी पुलिस से बचने के लिए शराब के साथ बिहार में जानबूझ कर पकड़ा गया है.
Also Read: NMCH के लापता डॉक्टर की फोटो लेकर पटना-हाजीपुर घूम रही बिहार पुलिस, इनाम की घोषणा के बाद भी नहीं आया फोन
क्या कहते हैं थानेदार
दुर्गावती के थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि गाजीपुर जिले के रहनेवाले अंगद राय को चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा-चौड़ा होने की बात पता चला है. उसके आपराधिक इतिहास के विषय में पता लगाया जा रहा है.