कंगन घाट पर बनेगी मल्टी लेवल पांच मंजिला पार्किंग, लगेगा 125 फुट ऊंचा निशान साहिब

कंगन घाट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण होगा. इसमें 450 कार रखने की व्यवस्था होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:38 AM

विकास आयुक्त, पर्यटन सचिव व पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, पटना सिटी

कंगन घाट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण होगा. इसमें 450 कार रखने की व्यवस्था होगी. वहीं कंगन घाट पर कंगन के आकार का 125 फुट ऊंचा निशान साहिब बनेगा. कंगन घाट गुरुद्वारा का मार्ग और चौड़ा होगा.

ये बातें शुक्रवार को कंगन घाट व तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के विकास की योजना को साकार करने के लिए निरीक्षण को पहुंचे विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहीं. विकास आयुक्त ने कहा कि कंगन घाट में पर्यटन सुविधा केंद्र का रख-रखाव तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति करेगी. तख्त श्री हरिमंदिर के मुख्य द्वार पर पर्यटन सूचना केन्द्र का विस्तार होगा, वहां एलइडी से प्रकाश पुंज के संबंध में जानकारी दी जायेगी. जीविका व बिहार के हस्तशिल्प का काउंटर लगाने की योजना भी है. निरीक्षण में विकास आयुक्त के साथ पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, सेवानिवृत एमडी केशव रंजन भी थे.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका. यहां प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सुमित सिंह कलशी, अधीक्षक दलजीत सिंह, पपीन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पदधारकों से तख्त साहिब की पार्किग, दीवान हॉल व लंगर हाॅल की व्यवस्था को जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version