मल्टीलेवल ट्विन पार्किंग नौ माह में बनकर होगी तैयार
26 करोड़ की लागत से मौर्यालोक परिसर और उसके समीप बनने वाले मल्टीलेवल ट्विन पार्किंग की कुल क्षमता 156 वाहनों को खड़े करने की होगी.
संवाददाता, पटना 26 करोड़ की लागत से मौर्यालोक परिसर और उसके समीप बनने वाले मल्टीलेवल ट्विन पार्किंग की कुल क्षमता 156 वाहनों को खड़े करने की होगी. इसमें ए ब्लाॅक में 96 और बी ब्लॉक में 60 गाड़ियां लगेंगी. इसका पाइलिंग वर्क लगभग पूरा हो चुकी है और अगले नौ महीने में इसका निर्माण भी पूरा हो जायेगा. पटना में हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की सुविधा से युक्त यह पहली पार्किंग है. यह पांच मंजिला होगी, जिसमें कार या किसी भी वाहन को निचले तल्ले पर लगे प्लेटफाॅर्म पर लगाने के बाद हाइड्रोलिक प्रेशर से गाड़ियों को ऊपरी मंजिलों पर पहुंचा देगा जहां उसे पार्क किया जायेगा. फिर हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म की सहायता से ही उसे नीचे भी उतारा जायेगा, जहां से वाहन सवार उसे निकाल कर बाहर ले जायेंगे. पार्किंग का निर्माण दो ब्लॉक के रूप में होगा. इसमें मौर्यालोक परिसर में ब्लॉक ए और बाहर मजार के समीप बी ब्लॉक होगा, जिसे फ्लाइओवर के माध्यम से एक दूसरे से कनेक्ट भी किया जायेगा. ट्विन मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण से मौर्यालोक व बुद्ध मार्ग में आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी. विशेषकर मौर्यालोक में पार्किंग के लिए सीमित जगह होने और यहां आने वाले चारपहिया वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण आने जाने वाले वाहन सवारों को पूरे दिन पार्किंग के लिए जगह ढूंढने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. शाम में शॉपिंग करने और फास्ट फूड का आनंद लेने आने वालों की संख्या बढ़ने के कारण यह समस्या और भी बढ़ जाती है और वाहन लगाने के लिए कई बार जगह भी नहीं मिलती है. लेकिन नये पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होने पर बहुत हद तक समस्या समाप्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है