Patna : मौर्या टावर में मार्च में चालू हो जायेंगे मल्टीप्लेक्स गेम जोन, फूड कोर्ट, जिम व योग केंद्र

अगले माह मौर्या टावर की ऊपरी दो मंजिलें बन कर पूरी तरह तैयार हो जायेंगी. फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. यहां गेम जोन और मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. मार्च में ये चालू हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना : अगले माह मौर्या टावर की ऊपरी दो मंजिलें बन कर पूरी तरह तैयार हो जायेंगी. इनका सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है और फिनिशिग टच देने का काम चल रहा है. यहां गेम जोन और मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. फरवरी में इनमें जरूरी उपकरणों को लगाया जायेगा और मार्च में ये चालू हो जायेंगे. इसी के साथ पांच मंजिला मौर्या टावर सात मंजिला हो जायेगा और विशालता के कारण दूर से ही अपनी ओर आकर्षित करेगा. इसके साथ-साथ मौर्या टावर के पीछे स्थित एक भवन की चौथी मंजिल पर जिम व योग सेंटर का भी निर्माण किया जा रहा है. यह तल छह हजार वर्गफुट में फैला होगा, जहां 1500 वर्गफुट में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम होगा और 2000 वर्गफुट में आधुनिक योग केंद्र होगा. इसके साथ साथ मौर्यालोक परिसर स्थित विवेकानंद पार्क में फव्वारे का निर्माण भी अंतिम चरण में है. यहां हाइब्रिड फूलों के पौधे भी लगाये जा रहे हैं और एलइडी लाइट लगाने का काम भी अगले महीने तक पूरा कर लिया जायेगा.

10 हजार वर्गफुट में होगा गेमिंग जोन

गेमिंग जोन का निर्माण अगले माह शुरू हो जायेगा. यह छठे फ्लोर पर बनाया जा रहा है और यह 10 हजार वर्गफुट में फैला है. इसका सिविल वर्क पूरा हो चुका है और इस माह के अंत तक रंग-रोगन कर इसे फिनिशिंग टच भी दे दिया जायेगा. उसके बाद यहां वर्चुअल गेम्स खेलने के लिए मेगा स्क्रीन और अन्य डिजिटल डिवाइस लगाने का काम शुरू किया जायेगा. यहां राइडिंग से संबंधित खेलों के लिए डिवाइस लगाये जायेंगे और सिमुलेशन का भी एक बड़ा सेक्शन होगा.

मल्टीप्लेक्स में लगेंगी तीन सिल्वर स्क्रीन

सातवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स बनेगा. इसमें तीन स्क्रीन लगेंगे. हर ऑडिटोरियम की क्षमता 50-60 दर्शकों के बैठने की होगी. इसका भी सिविल वर्क पूरा हो गया है और माह के अंत तक रंग-रोगन और खिड़की व दरवाजे लगाने का काम भी पूरा हो जायेगा. अगले माह इसके तीनों ऑडिटोरियम में एक-एक सिल्वर स्क्रीन लगायी जायेंगी और मार्च के पहले सप्ताह में इसे चालू कर दिया जायेगा. इसके साथ-साथ इसी फ्लोर पर एक फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है. इसका सिविल वर्क अंतिम चरण में है और माह के अंत तक रंग रोगन कर इसे भी पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा. अगले माह इंटीरियर डेकोरेशन कर इसे आकर्षक लुक दिया जायेगा. मार्च में मल्टीप्लेक्स के साथ ही इस फूड कोर्ट को भी चालू कर दिया जायेगा. यहां तरह तरह के व्यंजनों को खाने की सुविधा होगी. सातवां फ्लोर भी कुल 10 हजार वर्गफुट में फैला है.

मेयर सीता साहू ने कहा कि अगले माह अंत तक मौर्या टावर पूरी तरह तैयार हो जायेगा और मार्च के शुरू में हम यहां बन रहे मल्टीप्लेक्स गेमिंग जोन, फूड कोर्ट, जिम, योग केंद्र व अन्य सुविधाओं को चालू कर देंगे. इससे मौर्या लोक का आकर्षण और भी बढ़ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version