बयान देने पर जनसुराज के अध्यक्ष को भी देना पड़ता है हिसाब! PK की पार्टी के बड़े नेता ने किया खुलासा

Jan Suraaj Party News: जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष भी अपनी मर्जी से बयान नहीं दे सकते. पार्टी के एक बड़े नेता ने यह दावा किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह से अंदर लगाम लगाकर रखा जाता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 18, 2024 2:07 PM
an image

Jan Suraaj Party News: जनसुराज पार्टी ने कोर कमिटी का गठन किया तो उस कमिटी में शामिल किए गए कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन भड़क गए. मोनाजिर हसन ने कोर कमिटी से इस्तीफा दे दिया और प्रशांत किशोर पर उन्होंने जमकर अपनी भड़ास भी निकाली. एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू देते हुए उन्होंने प्रशांत किशोर पर आरोपों की झड़ी लगा दी. पार्टी के अंदर कामकाज के रवैये से वो नाखुश दिखे. उन्होंने इस दौरान पार्टी में बयान देने पर भी बंदिश होने की बात कही. यहां तक कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी बयान देने की आजादी नहीं है, उन्होंने इसका दावा किया है.

कोर कमिटी से मोनाजिर हसन का इस्तीफा

नीतीश कुमार और लालू यादव के मुख्यमंत्रीकाल में दोनों की कैबिनेट में मंत्री रह चुके मोनाजिर हसन ने इसी साल जुलाई महीने में जनसुराज का दामन थामा था. जनसुराज ने अब कोर कमिटी का गठन किया और उसमें मोनाजिर हसन को भी शामिल किया तो वो इस फैसले पर बेहद नाराज हुए. उन्होंने 150 से अधिक लोगों को कोर कमिटी में शामिल करने का विरोध किया साथ ही अपना नाम शामिल होने पर सवाल खड़े किए कि उनसे बिना पूछे ही कोर कमिटी में जोड़ दिया गया. उन्होंने इस कमिटी से इस्तीफा भी दे दिया. वहीं प्रशांत किशोर पर भी जमकर बरसे.

ASLO READ: ‘खुद को सूरमा भोपाली ना समझें…’ जनसुराज के बड़े नेता ने प्रशांत किशोर पर आरोपों की लगायी बौछार

मोनजिर हसन ने किया बड़ा दावा

हिंदी न्यूज चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में मोनाजिर हसन ने पार्टी के अंदर की कई बातों को बाहर लाया. उन्होंने कहा कि मनोज भारती पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नहीं हैं बल्कि प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उन्हें पहले कौन जानता था. वो शरीफ आदमी हैं. वो अगर बयान भी देते हैं तो आइपैक वाले उनसे पूछते हैं कि आपने बयान हमसे पूछकर दिया? मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर की कंपनी की टीम को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का भट्ठा उनका आइपैक का लोग ही बैठाएगा.

अपनी मर्जी से बयान नहीं दे सकते- मोनाजिर हसन का आरोप

मोनाजिर हसन ने कहा कि ये टीम (आइपैक) चाहती है कि वो नेताओं को अपने निर्देश पर चलाएं. वो मनोज भारती जैसे लोगों को भी निर्देश देता है. उनसे पूछता है कि आपने बगैर हमसे पूछे बयान क्यों दिया? हमलोग कहीं बयान देते हैं तो उसको खराब लगता है. मोनाजिर हसन ने कहा कि 40 साल से राजनीति करने वालों को ये निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में सब ठीक रहा तो वो प्रशांत किशोर के साथ रहेंगे. लेकिन अगर वो इसी आइपैक के भरोसे रहे तो आगामी चुनाव में जीरो बटे सन्नाटा रहेंगे.

Exit mobile version