अवैध हथियार खरीदने मुंगेर आए 11 लोग गिरफ्तार, पटना के इंडिगो मैनेजर हत्याकांड से बरी हुए दो शख्स भी धराए

बिहार की मुंगेर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जो अवैध हथियार खरीदकर लौट रहे थे. इनमें पटना के रूपेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रहे लोग भी शामिल हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 11, 2025 9:07 AM
an image

मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद करने पहुंचे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग हथियार की खरीद करके वापस लौट रहे थे इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस इन लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. हथियार खरीदने का उद्देश्य क्या था, यह भी पता किया जा रहा है. इन 11 आरोपियों में दो वो लोग भी शामिल हैं जो पटना के बहुचर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रहे और सबूत के अभाव में रिहा कर दिये गए थे. ऋतुराज और आर्यन को भी मुंगेर में हथियार के साथ पकड़ा गया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

11 लोग गिरफ्तार, हथियार खरीदने आए थे मुंगेर

मिल रही जानकारी के अनुसार, मुंगेर में हथियार की खरीद करके ये सभी लोग वापस लौट रहे थे. सोमवार की देर रात को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन लोगों को पकड़ा है. ये 11 आरोपी गया, पटना, जहानाबाद जिलों के रहने वाले हैं. इनमें पटना के नौबतपुर का रहने वाला ऋतुराज और बख्तियारपुर का आर्यन है, जो इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहे हैं और बाद में बरी हुए.

ALSO READ: पटना में प्रेमिका की शादी से खौल रहा था प्रेमी का खून, शूटर भेजकर अगुवा के बेटे को मौत के घाट उतरवाया

रूपेश सिंह हत्याकांड में बरी हुआ था आर्यन और ऋतुराज

बता दें कि वर्ष 2021 में पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी. रूपेश सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. पटना से लेकर दिल्ली तक इस हत्याकांड की चर्चा थी. पटना पुलिस ने जांच शुरू की और चार्जशीट भी दाखिल किया. इस हत्याकांड के चार आरोपितों को बाद में वर्ष 2024 में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. जिसमें ऋतुराज और आर्यन को भी राहत मिली थी.

Exit mobile version