संवाददाता, पटना
नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी निकायों में स्ट्रीट लाइट की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय निकायों को सौंप दी है. नगर निकाय विस्तारित क्षेत्रों में नये स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही पुरानी स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का काम भी संभालेंगे. विभाग ने नगर निगम आयुक्त व नगर परिषद व नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को मार्गदर्शिका जारी की है. विभाग ने कहा है कि केंद्र की एजेंसी इइएसएल के साथ किया गया एकरारनामा खत्म हो रहा है. इसको देखते हुए नगर निकाय पहले इइएसएल के साथ किये एकरारनामा के अनुसार उनके दावों का निष्पादन कर नयी लाइट लगाने का काम शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है