नगर आयुक्त ने राजेंद्र नगर स्टेशन का किया निरीक्षण

नगर आयुक्त अनमेष कुमार पराशर ने शहर को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए सोमवार को राजेंद्र नगर स्टेशन के पास मेट्रो निर्माण और गांधी मैदान का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:40 AM

संवाददाता, पटना

नगर आयुक्त अनमेष कुमार पराशर ने शहर को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए सोमवार को राजेंद्र नगर स्टेशन के पास मेट्रो निर्माण और गांधी मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान मेट्रो के पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों को समन्वय बनाकर जलनिकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि गांधी मैदान एवं राजेंद्र नगर स्टेशन के पास मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

प्रतिदिन दो घंटे वार्ड में घूमेंगे कार्यपालक पदाधिकारी : नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दो घंटे प्रतिदिन वार्ड में भ्रमण कर जल निकासी करवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एवं मेट्रो के पदाधिकारी, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहे.

मिली जलजमाव की 56 शिकायतें :

बरसात के बाद आमजनों द्वारा पटना नगर निगम के वाट्सएप चैटबोट एवं हेल्पलाइन नंबर 155304 पर जलजमाव से संबंधित 56 शिकायतें आयी, जिनका क्यूआरटी द्वारा निराकरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version