संवाददाता, पटना. शहर में पटना नगर निगम 100 वाटर एटीएम लगायेगी. ये शहर के प्रमुख पार्क, बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाये जायेंगे ताकि लोग यहां ऑरो का शुद्ध जल पी सके और अपने बोतल में भरकर ले भी जा सके. इनमें से कुछ वाटर एटीएम वार्ड पार्षदों के कार्यालय में भी लगाये जायेंगे जहां आकर स्थानीय लोग बोतल में शुद्ध पानी भरकर पीने के लिए ले जा सकेंगे. पटना नगर निगम के द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा उसके सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत होगी और पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. पटना नगर निगम के 31 जनवरी को होनी वाली सशक्त स्थायी समिति की 13वीं साधारण बैठक में यह प्रस्ताव प्रस्तुत की जायेगी जिसे स्टैंडिंग कमिटी और निगम बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद मार्च महीने में लगाने का काम शुरू होगा और अप्रैल में तीखी गर्मी के शुरू हाेने से पहले ही इसे सभी 100 जगहों पर लगा दिया जायेगा. गांधी सरोवर के लिंक पथ का नामकरण होगा रेडक्रास सोसायटी पर गांधी सरोवर (मंगल तालाब) के लिंक पथ का नामकरण रेडक्रास सोसायटी पर करने पर भी सहमति बनी है. इसका प्रस्ताव भी सशक्त स्थायी समिति की 13वीं साधारण बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा और सशक्त स्थायी समिति और निगम बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद शिलापट्ट लगा कर सड़क का औपचारिक रुप से नामकरण कर दिया जायेगा. वार्ड पार्षदोंं को मिलेगी क्षेत्र विकास की एक करोड़ की राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष की एक करोड़ की क्षेत्र विकास की राशि जारी करने पर भी सशक्त स्थायी समिति की 13वीं साधारण बैठक में विचार होगा. इसे स्वीकृति मिलने के बाद पार्षदों को क्रमिक रुप से कई चरणों में यह राशि दी जायेगी. इसके साथ ही कंकड़बाग में एमआइजी सेक्टर 100 स्थित पार्क का नाम जयप्रकाश नारायण के सहयोगी रहे प्रदेश के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह के नाम पर मिथिलेस सिंह पार्क किया जायेगा. इसका प्रस्ताव भी बन कर तैयार है जिसे सशक्त स्थायी ति की अगामी बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है