नगर निगम : दैनिक कर्मियों को दिया जा रहा आइडी कार्ड

पटना नगर निगम के दैनिक कर्मियों को फॉर्मेट बनकर आइडी कार्ड वितरण की प्रक्रिया जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:49 AM

पटना. पटना नगर निगम के दैनिक कर्मियों को फॉर्मेट बनकर आइडी कार्ड वितरण की प्रक्रिया जारी है. बकाये एरियर के लिए मुख्यालय से आवंटन की मांग की गयी है. आवंटन आते ही भुगतान कर दिया जायेगा. यह जानकारी पटना नगर निगम नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के प्रतिनिधियों को दी. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों और पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बीच मंगलवार को होने वाली मासिक बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक कर्मियों के वेतन हस्तांतरण समय पर नहीं किये जाने की शिकायत नगर आयुक्त से किये जाने के बाद उसके कार्यकलाप में सुधार होने की भी जानकारी दी. कुछ दैनिककर्मी का ही इपीएफ, िएसआइ की प्रक्रिया लंबित है, उन्हे भी एक सप्ताह के अंदर यूएन और इपीएफ नंबर जारी कर दिया जायेगा. स्थानीय कार्यालय में शौचालय और पेयजल की समस्या को दूर कर लिया गया है. एजेंसी द्वारा रात्रि पाली के चालकों से काम नहीं लिये जाने और एक ही चालक से दोनों पालियों में काम लिये जाने के मामले पर कार्यपालक अधिकारी ने एजेंसी को पत्र दिया है. वार्ड 11 के दो दैनिक कर्मियों का जनवरी, 2024 से अप्रैल, 2024 तक के बकाया वेतन का भुगतान किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version