मुंबई की तर्ज पर पटना नगर निगम भी बाजार में लायेगा अपना बॉन्ड, धन जुटाने में मिलेगी सहायता
पटना नगर निगम के पास अभी राजस्व का एकमात्र प्रमुख स्रोत संपत्ति कर है. इसके कारण उसे अकसर धन की कमी का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन बाजार में बांड उतारकर इस कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकता है.
लखनऊ और मुंबई नगर निगम की तर्ज पर अब पटना नगर निगम भी अपना बॉन्ड बाजार में लायेगा. बॉन्ड के माध्यम से निगम को विकास कार्यों के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी. इसे लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में धन जुटाने के लिए पटना नगर निगम भी बाजार में बॉन्ड लाएगा. इससे उसे विभिन्न योजनाओं को पूरा करने के लिए धन जुटाने में सहायता मिलेगी.
निगम को धन की कमी का करना पड़ता है सामना
पटना नगर निगम के पास अभी राजस्व का एकमात्र प्रमुख स्रोत संपत्ति कर है. इसके कारण उसे अकसर धन की कमी का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन बाजार में बांड उतारकर इस कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकता है. मेयर ने बांड जारी करने से पहले निगम के काम काज में पूरी पारदर्शिता लाने और इसके प्रबंधन को और भी मजबूत बनाकर निवेशकों के भरोसे को भी बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने की बात कही ताकि बांड को लोग हाथो हाथ लें. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में पहल की जायेगी
नौ नगर निगम अब तक लाये हैं अपना बांड
अभी तक देश के नौ नगर निगम ही अपना बांड लाने में सफल रहे हैं जिनमें मुंबई नगर निगम सर्व प्रमुख है. लखनऊ नगर निगम उत्तर भारत का एकमात्र नगर निगम है जिसने अपना बांड लाया है . भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने अमृत मिशन के तहत इसे प्रोत्साहित किया है . सेबी के दिशा निर्देशों को पूरा करने के कारण नगर निगम के द्वारा जारी बांड निवेशकों के लिए सुरक्षित होते हैं.
चहुंमुखी विकास वाला बजट
मेयर सीता साहू ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे हर वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चहुंमुखी विकास वाला बजट है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी