पटना में अलर्ट मोड पर नगर निगम, 19 जोन में घूमेगी क्विक रिस्पॉन्स टीम की गाड़ियां

मानसून के दौरान पटना में जल जमाव से निपटने के लिए पटना नगर निगम द्वारा क्विक रिस्पांस टीम को अब सक्रिय कर दिया है. यह टीम शहर में होने वाली जलजमाव की समस्या का निपटारा करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 5:28 PM

मानसून के दौरान पटना में जल जमाव से निपटने के लिए पटना नगर निगम द्वारा क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. जिसको अब सक्रिय कर दिया गया है. शहर के किसी भी क्षेत्र में जल जमाव की शिकायत मिलने के 15 मिनट के अंदर क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचेगी और समस्या का समाधान करेगी. इसके लिए निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम का गठन

शहर में कही पर जल जमाव की स्थिति में पटना वासी निगम से शिकायत कर सकते है. पटना नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 155304 जारी किया है. पटना के सभी 75 वार्डों के लिए सितंबर तक 19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम मॉनसून के दौरान 24 घंटे एक्टिवेट रहेगी.

19 जोन के लिए 19 गाड़ियां

पटना नगर निगम द्वारा क्विक रिस्पांस टीम को विशेष वाहन भी मुहैया कराए हैं. इन वाहनों में पानी की निकासी के लिए उपयोगी सभी उपकरण मौजूद रहेंगे. शहर के 19 जोन के लिए 19 गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई है. जिनसे किसी भी वार्ड में जल जमाव की स्थिति में कोई भी परेशानी नहीं हो.

75 वार्ड को जोन में बांटा गया

शहर के सभी 75 वार्ड को 19 जोन में बांटा गया है. एक ज़ोन में चार वार्डों को रखा गया है. क्विक रीस्पान्स टीम के जोनल ऑफिसर को पटना नगर निगम द्वारा विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसके साथ हो मॉक ड्रिल के माध्यम से इनका रिस्पॉन्स भी जांच किया गया है.

Also Read: बिहार का यह शुगर फ्री आम खूब बटोर रहा सुर्खियां, पकने से पहले 16 बार बदलता है रंग
24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश 

नगर आयुक्त ने क्विक रीस्पान्स टीम को विशेष निर्देश दिया है कि वह 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे और किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण करें. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा मानसून को लेकर सभी डीपीएस पर भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि जल निकासी में समस्या न आए.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version