संवाददाता, पटना
पटना नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मी शोभा देवी 26 जनवरी 2025 को देश की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ””स्वागत समारोह”” में भाग लेंगी. इस विशिष्ट कार्यक्रम में शोभा देवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में भोजन करने का गौरव प्राप्त होगा. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए पूरे देश से शोभा देवी सहित सिर्फ पांच लाभार्थियों का चयन किया गया है. गुरुवार को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने इस चयन के लिए शोभा देवी को बधाई दी. साथ ही नगर विकास विभाग के सचिव अभय सिंह और अपर सचिव वर्षा सिंह ने शोभा देवी को आमंत्रण पत्र सौंपा. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार ने सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों की सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए नमस्ते योजना (नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम) लांच की है. इसके अंतर्गत पटना नगर निगम में कार्यरत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और पीपीइ किट का लाभ प्रदान किया गया है. सफाई मित्रों के हित में उठाये गये इस कदम के तहत ही शोभा देवी का चयन हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है