8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Municipal Election : बिहार में मेयर के 17 पद के लिए 427 दावेदार, नगर निगम क्षेत्रों में मारामारी

Municipal Election : बिहार के 17 नगर निगमों में नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को समाप्त हो गयी है. मंगलवार से प्रत्याशियों के नाम वापसी का मौका मिलेगा. तीन दिनों तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के मामले में पटना नगर निगम में सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में आये.

Municipal Election : बिहार में दूसरे चरण में होनेवाले नगर निगम चुनाव में मेयर पद को लेकर प्रत्याशियों में मारामारी चल रही है. स्थिति यह है कि पटना नगर निगम समेत राज्य के 17 नगर निगमों में 17 मेयर के पद के विरुद्ध 427 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक पटना नगर निगम में 42 उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

हर बूथ पर एक से अधिक बैलेट यूनिट लगाने की आवश्यकता

कई नगर निगम क्षेत्र में से 14 नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों के लिए हर बूथ पर एक से अधिक बैलेट यूनिट लगाने की आवश्यकता होगी. एक वार्ड में औसतन 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पर मेयर पद के लिए सर्वाधिक 42 प्रत्याशियों ने पटना नगर निगम में नामांकन पत्र दाखिल किया है. मेयर पद के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को हर बूथ पर कहीं दो तो कही तीन बैलेट यूनिट (बीयू) लगानी पड़ेगी.

नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को समाप्त हो गयी

राज्य में 17 नगर निगमों में नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को समाप्त हो गयी है. मंगलवार से प्रत्याशियों के नाम वापसी का मौका मिलेगा. तीन दिनों तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के मामले में पटना नगर निगम में सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में आये. नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद को लेकर सासाराम में प्रत्याशियों की संख्या दूसरे स्थान पर रही.

एक बैलेट यूनिट में सिर्फ 15 प्रत्याशियों का मतदान

सासाराम नगर निगम क्षेत्र में 37 प्रत्याशियों ने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसी प्रकार से सीतामढ़ी नगर निगम में मेयर के लिए 35 प्रत्याशियों ने जबकि पूर्णिया नगर निगम में मेयर पद के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांटे की टक्कर भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में होगी जहां पर सबसे कम नौ प्रत्याशी नगर निगम के मेयर पद के नामांकन दाखिल किया है. इवीएम से मतदान में एक बैलेट यूनिट में सिर्फ 15 प्रत्याशियों का मतदान किया जा सकता है. उससे अधिक प्रत्याशी होने पर हर बूथ पर दो -दो बैलेट यूनिट लगाये जायेंगे.

Also Read: Indian Railways : त्योहारों में बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चलाएगी 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
कहां कितने उम्मीदवार 

  • नगर निगम क्षेत्र- मेयर – डिप्टी मेयर

  • पटना- 42- 18

  • आरा- 27- 15

  • सासाराम- 37- 22

  • बिहारशरीफ- 29- 13

  • गया – 30- 11

  • छपरा – 28- 17

  • मुजफ्फरपुर – 15- 13

  • मोतिहारी – 25- 25

  • बेतिया – 11 – 24

  • सीतामढ़ी – 35- 37

  • पूर्णिया – 34- 17

  • कटिहार – 19- 29

  • मुंगेर – 30- 21

  • बेगूसराय – 22- 11

  • भागलपुर – 9 – 11

  • दरभंगा – 17- 11

  • समस्तीपुर – 17- 23

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें