Municipal Election : पटना में मेयर पद के लिए तीन और डिप्टी मेयर के लिए एक ने कराया नामांकन
पटना नगर निगम में होने वाले चुनाव के लिए डिप्टी मेयर पद के लिए मात्र एक उम्मीदवार वार्ड 71 की मंजु कुमारी ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया.
पटना नगर निगम में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को कुल 59 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है. इसमें 39 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं. वहीं, मेयर पद के लिए तीन उम्मीदवार वार्ड 62 की अंजु सिंह, वार्ड 44 की माला सिन्हा और 54 की वीणा कुमारी ने नामांकन कराया है. जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए मात्र एक उम्मीदवार वार्ड 71 की मंजु कुमारी ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया.
पटना नगर निगम के विभिन्न वार्डों से मंगलवार को नामांकन कराने वालों में वार्ड 5 से दीपा रानी खान और खुशबू कुमारी, वार्ड 6 से आमोद कुमार सिंह और इंदु देवी, वार्ड 9 से जितेंद्र कुमार और लक्षण कुमार, वार्ड 17 से ऋचा प्रिया और संगीता बाला, वार्ड 22ए से प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, वार्ड 22 से अनीता देवी, 22 बी से श्याम प्यारी देवी, 22सी से सिप्रा कुमारी नामांकन कराया है.
इसके अलावा वार्ड 32 से उषा देवी, वार्ड 30 से कावेरी सिंह और अंजू देवी, वार्ड 29 से ब्रज राज कृष्णन, वार्ड 24 से सुनील कुमार, वार्ड 42 से कैलाश प्रसाद यादव और उषा कुमारी, वार्ड 40 से असफर अहमद, वार्ड 38 से वीणा सिंह, वार्ड 44 से माला सिन्हा, वार्ड 46 से रीना देवी और रिना देवी, वार्ड 48 से नकूल पासवान, वार्ड 51 से विनोद कुमार, वार्ड 52 से मीनू देवी, वार्ड 54 से वीणा कुमारी, वार्ड 57 से राधा कुमारी, वार्ड 58 से पूजा कुमारी, वार्ड 62 से सुमन सौरभ और अंजू सिंह, वार्ड 69 से मनोज मेहता, वार्ड 71 से मंजू कुमारी ने नामांकन कराया है.