Municipal Election : मेयर के लिए पीएचडी से लेकर साक्षर योग्यता महिलाओं ने कराया है नामांकन
पटना नगर निगम की चार पूर्व पार्षदों ने मेयर पद के लिए नामांकन करवाया है. इसमें सीता साहू पूर्व मेयर रही हैं तो रजनी देवी पूर्व डिप्टी मेयर रह चुकी हैं. इनके साथ ही पार्षद रह चुकी महजबी और माला सिन्हा ने भी मेयर पद के लिए नामांकन करवाया है.
पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो चुकी है. इसमें बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित महिलाओं ने नामांकन करवाया है. किसी ने पीएचडी कर रखा है तो किसी ने पीजी, नामांकन कराने वाली उम्मीदवारों में एलएलबी और बीएड योग्यताधारी भी हैं. वहीं सात ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में खुद को साक्षर बताया है. नामांकन करवाने वालों में दो पीएचडी, चार पीजी, दो एलएलबी, 11 स्नातक, तीन इंटर, दो मैट्रिक और छह साक्षर शामिल हैं.
जानिये कौन कितना पढ़ा
पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए नामांकन कराने वाली रत्ना पुरकायस्था और महजबी ने पीएचडी कर रखा है. वहीं स्नातकोत्तर या पीजी की योग्यता करने वाली अभ्यर्थियों में विनिता वर्मा, रानी कुमारी, पिंकी यादव, रुचि अरोड़ा शामिल हैं. वहीं आरती सिंह ने बीए-एलएलबी, और कुसुम लता वर्मा एलएलबी और पीजी डिग्री धारक हैं. अनुराधा चौधरी ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा कर रखा है. बबीता कुमारी ने बीएड की पढ़ाई कर रखी है.
साक्षर उम्मीदवार भी मैदान में
स्नातक डिग्री धारक अभ्यर्थियों में बिनीता कुमारी, नूतन कुमारी, मोसर्रत परवीन, मधु मंजरी, श्वेता कुमारी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, पुष्पलता सिन्हा, वीणा कुमारी, सोनी कुमारी, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्टू सिंह शामिल हैं. पूनम गुप्ता ने बीए पार्ट वन तक पढ़ाई की है.
इंटर पास मेयर अभ्यर्थियों में सुचित्रा सिंह, रीता रस्तोगी, अंजू सिंह शामिल हैं. वहीं मैट्रिक पास अभ्यर्थियों में वीणा देवी और माला सिन्हा हैं. साक्षर उम्मीदवारों में स्वाति अग्रवाल, कांति देवी, पुष्पा देवी, रजनी देवी, सीता साहू, स्वाति कानोडिया शामिल हैं.
Also Read: नगरपालिका चुनाव : चुनाव आयोग ने सभी डीएम व एसपी व एसएसपी को दिया निर्देश, करें सुरक्षा की व्यवस्था
चार पूर्व पार्षदों ने भी कराया है नामांकन
पटना नगर निगम की चार पूर्व पार्षदों ने मेयर पद के लिए नामांकन करवाया है. इसमें सीता साहू पूर्व मेयर रही हैं तो रजनी देवी पूर्व डिप्टी मेयर रह चुकी हैं. इनके साथ ही पार्षद रह चुकी महजबी और माला सिन्हा ने भी मेयर पद के लिए नामांकन करवाया है.