Loading election data...

नगर निकाय चुनाव: पटना में तैनात होंगे 30 हजार पदाधिकारी व कर्मचारी, दो शिफ्ट में दी जाएगी ट्रेनिंग

पटना जिले में पहले चरण में 18 दिसंबर को नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारी शरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 11:23 PM
an image

पटना जिले में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 30 हजार अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण दिया गया है. लेकिन, अब नौ से 12 दिसंबर के बीच अधिकारियों व कर्मचारियों को दो शिफ्टों में अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए पटना के छह स्कूलों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी.

डीएम ने जारी किया निर्देश

प्रशिक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. पटना जिले में पहले चरण में 18 दिसंबर को नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारी शरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में चुनाव होना है. पहले चरण में 776 बूथों पर 327 वार्डों का चुनाव होगा. वोटों की गिनती 20 दिसंबर को है. दूसरे चरण में 28 दिसंबर को पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए 1891 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. मतगणना 30 दिसंबर को होगी.

इवीएम के संचालन व अन्य तकनीकी जानकारी दी जायेगी

चुनाव के लिए एक दिन के अतिरिक्त प्रशिक्षण के दौरान मतदान पदाधिकारियों, माइक्रो ऑर्ब्जवर, गश्ती दल दंडाधिकारियों, वीडियोग्राफर और कैमरापर्सन को इवीएम को संचालित करने से लेकर अन्य तकनीकी चीजों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इससे पहले नगर निकाय चुनाव में शामिल सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को दो चरणों में सितंबर में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. लेकिन उस वक्त चुनाव नहीं हो पाया था, इसी वजह से दुबारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति, मीडिया सेल से होगी मॉनिटरिंग

इन छह स्कूलों में होगा प्रशिक्षण

नौ से 12 दिसंबर के बीच पटना के जिन स्कूलों में चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जायेगा, उनमें शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह हाइस्कूल (पटना हाइस्कूल) गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका विद्यालय यारपुर, राजकीय बालक हाइस्कूल शास्त्रीनगर व राजकीय कन्या हाइस्कूल शास्त्रीनगर शामिल हैं.

Exit mobile version