15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव : बनेगा सेल्फी प्वाइंट व पिंक बूथ, तीन दिनों में होगी आरओ व एआरओ की नियुक्ति

राज्य निर्वाचन आयोग ने हर हाल में तीन दिनों के अंदर निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) की नियुक्ति का काम पूरा कर लें. आयोग ने खास कर 10 जिले जहां इसकी प्रगति धीमी है, वहां पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया है.

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि हर हाल में तीन दिनों के अंदर निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) की नियुक्ति का काम पूरा कर लें.

नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उन 10 जिले को जहां नियुक्ति की प्रगति धीमी है, वहां पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया है. इसमें पटना, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मुंगेर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज और भागलपुर जिले में आरओ व एआरओ की नियुक्ति शेष रह गयी थी. सभी जिलों को 30 अगस्त तक कंट्रोल रूप तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. चुनाव के बाद अधिकतम 11 राउंड में मतों की गिनती की जायेगी.

बनेंगे पिंक बूथ

आयोग ने मतदान को रोचक बनाने के लिए सभी जिलों को चिह्नित नगर निकायों में पिंक बूथ बनाने का निर्देश दिया है. इन पर सिर्फ महिला कर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया गया है.

मतदान के लिए 14043 बूथ

राज्य में नगरपालिका आम चुनाव के तहत 224 नगर निकायों में मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराया जायेगा, जबकि 4874 वार्डों में वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव कराया जाना है. मतदान के लिए 14043 बूथ बनाया गया है.

Also Read: वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें
10 और 20 अक्तूबर के बीच नगरपालिका चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 10 और 20 अक्तूबर के बीच नगरपालिका चुनाव कराया जायेगा. चुनाव के दौरान कुल 5322 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. इनमें 224 महापौर व मुख्य पार्षद तथा इतने ही उप महापौर व उप मुख्य पार्षद के पद sशामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें