गला दबा कर दी हत्या
काेतवाली थाना इलाके के किदवईपुरी में एक पूर्व विधायक के मकान में शादीशुदा गुड्डी कुमार की लाश मिली थी.
– पूर्णिया के कोर्ट में मैरेज कर पटना रहने आये थे दोनों – पहले से शादीशुदा था लड़का, इस बात पर लड़की से हुई लड़ाई – कोतवाली थाना के किदवईपुरी में पूर्व विधायक के आवास में मिली थी लाश संवाददाता, पटना काेतवाली थाना इलाके के किदवईपुरी में एक पूर्व विधायक के मकान में शादीशुदा गुड्डी कुमार की लाश मिली थी. इस मामले में गुड्डी के पिता बिनेश कुमार विश्वास ने उसके पति कन्हैया कुमार पर गला दबा कर हत्या करने का केस दर्ज करा दिया है. गुड्डी, पूर्णिया के जलालगढ़ थाना के तराैना गांव के रहने वाले बिनेश कुमार विश्वास की छाेटी बेटी थी. गुड्डी की लाश नौ जनवरी काे मिली थी. सात जनवरी काे कन्हैया पूर्णिया काेर्ट से मैरेज कर उसे पटना लाया था. घटना के बाद से कन्हैया फरार है. पुलिस काे पाेस्टमाॅर्टम और एफएसएल रिपाेर्ट का इंतजार है. बिनेश ने बताया कि 22 दिसंबर काे गुड्डी काॅलेज गयी थी. कन्हैया बेटी काे बहला कर ले गया. बहुत खाेजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. पटना पहुंचने के बाद गुड्डी ने फाेन कर बताया कि कन्हैया से काेर्ट मैरेज कर ली है. जल्द ही गांव आयेगी. पिता ने बताया कि गुड्डी की मामी काे यह बात पता चली कि कन्हैया पहले से शादीशुदा है. इसी काे लेकर कन्हैया और गुड्डी के बीच नौ जनवरी काे विवाद हुआ था. उसके बाद उसने गला दबा कर उसे मार डाला और वहां से भाग गया. पार्ट वन की छात्रा थी गुड्डी, निजी कंपनी में काम करता था युवक गुड्डी काे एक बड़ी बहन और एक छाेटा भाई है. बिनेश, खेती-किसानी करते हैं. गुड्डी पार्ट वन की छात्रा थी. वह पूर्णिया में पढ़ती थी. कन्हैया पूर्णिया के केनगर थाने के बाैसी का रहने वाला है. वह पटना में निजी कंपनी में काम करता है. थानेदार राजन कुमार ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. कन्हैया ने ही काॅल कर बताया था कि गुड्डी ने फांसी लगा ली है. पटना पहुंचे ताे देखा कि गुड्डी ने फांसी नहीं लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है