बिहार में निगम चुनाव को लेकर खूनी खेल शुरू, पार्षद बनने की थी तैयारी, सुपारी किलर से करवायी हत्या, खुलासा
फुलवारीशरीफ में 15 जनवरी को दिनदहाड़े एक लिट्टी दुकानदार कुंदन पाल की हत्या का खुलासा पटना पुलिस ने किया है. आगामी निगम चुनाव को लेकर सुपारी किलर से ये हत्या कराई गयी थी.
Patna Crime News: फुलवारीशरीफ में 15 जनवरी को दिनदहाड़े हारुण नगर के सामने पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी दुकानदार कुंदन पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार पेशेवर शूटरों को गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि करौड़ी चक का रहने वाला और नगर निगम चुनाव में वार्ड 11 से भावी उम्मीदवार राकेश कुमार ने करोड़ी चक के ही रहने वाले निगम चुनाव में खड़े होने वाले भावी उम्मीदवार कुंदन पाल की हत्या पांच लाख की सुपारी देकर चार पेशेवर शूटरों से करायी थी.
वार्ड पार्षद चुनाव में उतरने की थी तैयारी, सुपारी देकर मरवाया
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि कुंदन पाल इस वार्ड में वार्ड पार्षद की उम्मीदवारी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. कुंदन पाल की लोकप्रियता को देखते राकेश कुमार ने पांच लाख की सुपारी देकर कुंदन पाल की हत्या करा दी. राकेश कुमार महतो उर्फ पप्पू ने कुंदन की हत्या में एडवांस के रूप में डेढ़ लाख हत्या के बाद शेष रकम 3.50 लाख की पेमेंट भी कर चुका था.
सुपारी किलर गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड में जमीन विवाद समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही थी. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके अलावा कई मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखकर जांच की. कुंदन की हत्या के वक्त ये नंबर घटनास्थल के आसपास से काम कर रहे थे. कुंदन पाल की हत्या में पुलिस ने गर्दनीबाग के कुख्यात सुपारी किलर और हत्याकांड के मास्टरमाइंड चंदन के साथ शुभम कुमार, लोपी कुमार उर्फ साहिल व मंडेला कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: मोदी सरकार ने बिहार की मांग नहीं की पूरी, बाढ़ से भरपाई के 5291 करोड़ की डिमांड पर मिले केवल 1038 करोड़
हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधी परसा बाजार और गर्दनीबाग इलाके के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार चंदन पेशेवर अंतर राज्य अपराधी है जो झारखंड में मनपसंद स्टूडेंट थाना सुखदेव नगर जिला रांची में लूट कांड पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दाऊजी स्वीट्स डकैती कांड परसा बाजार के सोनू हत्याकांड बेऊर के रवि हत्याकांड सहित कई हत्या की वारदातों में शामिल रहा है.
कुंदन की सुपारी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस टीम इस हत्याकांड से जुड़े मुख्य साजिशकर्ता और चुनावी रंजिश में कुंदन की सुपारी देने वाले राकेश कुमार महतो उर्फ पप्पू समेत अन्य संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह गिरोह इन दिनों जमीन कब्जा करवाने के नाम पर मोटी रकम उगाही कर रहा था. पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan