16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के जीवन में प्रेमी की एंट्री से तबाह हो गया बिहार का 3 परिवार, अवैध संबंध की वजह से बिछी 8 लाशें

बिहार में हाल की तीन घटनाओं ने सबको स्तब्ध किया है. पत्नी के जीवन में प्रेमी की एंट्री ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. अवैध संबंध की वजह से लाशें बिछी हैं.

बिहार में इन दिनों अवैध संबंध में हत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं. हंसता-खेलता परिवार अवैध संबंध की वजह से तबाह हो रहा है. बीते ही कुछ दिनों की बात की जाए तो ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें अवैध संबंध की आग में कई जिंदगियां बर्बाद हो गयी. या तो इसकी आग में उबल रहे किसी अपने ने ही अपनों की जिंदगी ले ली या फिर जिसे अपना समझकर प्रेमी बना लिया उसी ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. कोसी-सीमांचल में अवैध संबंध के कारण तीन-तीन हत्याएं हुई हैं.

3 परिवार तबाह हुए, 8 लाशें हाल में बिछीं

हाल फिलहाल की घटनाओं की बात करें तो सहरसा में मां-बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. जबकि पूर्णिया में पत्नी ने ही पति को मार डाला. भागलपुर में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दो बच्चों और बुजुर्ग मां की भी हत्या हुई. अंत में पति भी फंदे पर लटक कर अपनी जिंदगी समाप्त कर गया.

भागलपुर में महिला सिपाही के अवैध संबंध से तबाह हुआ पूरा परिवार, 5 लाशें बिछी

विवाह को पवित्र रिश्ता माना जाता है. अगर पति-पत्नी के बीच रिश्ते पवित्र बने रहे तो जिंदगी बेहद खुशहाल और आसान हो जाती है. लेकिन किसी तीसरे की एंट्री होते ही जिंदगी की उथल-पुथल इस कदर बढ़ती है कि कई बार काल के गले में ही जिंदगी समा जाती है. कुछ ऐसा ही हाल के दिनों में हुआ जब भागलपुर में एक महिला सिपाही के अवैध संबंध ने पूरे परिवार को तबाह किया. पुलिस लाइन के क्वाटर्र में खूनी खेल हुआ. सुसाइड लेटर में पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र करके पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और खुदकुशी कर ली.

ALSO READ: Viral Video: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में छेड़खानी के बाद महासंग्राम, दौड़ा-दौड़ा कर मनचलों को पीटा

सहकर्मी सिपाही से ही बना था अवैध संबंध

भागलपुर पुलिस लाइन के क्वाटर्र में महिला सिपाही, उसके दो बच्चे, महिला सिपाही की सास समेत कुल 5 शव बरामद किए गए. प्रेम विवाह से एक हुए दोनों पति-पत्नी एक सहकर्मी सिपाही के साथ महिला के बने अवैध संबंध से बर्बाद हुए. पुलिस ने आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया जो उस महिला सिपाही का प्रेमी था. उसने अवैध संबंध व महिला सिपाही के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात को भी कबूल किया.

सहरसा में अवैध संबंध के विवाद में युवती व उसकी बेटी की भी हत्या

कोसी-सीमांचल में भी अवैध संबंध की भेंट तीन जिंदगियां चढ़ गयी. सहरसा में प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने पहले लड़की की मां की हत्या चाकू से गोदकर कर दी और उसके बाद बेटी को भी मार डाला. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित उचित नगर में प्राथमिक विद्यालय के खुले भवन में रविवार को मां-बेटी का शव मिला. रोज की तरह फूल तोड़ने गयी इन मां-बेटी को मौत के घाट उतारा गया.

प्रेमी ने महिला को स्कूल बुलाया और मौत के घाट उतार दिया

सहरसा एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि महिला से उसका प्रेम प्रसंग था लेकिन इधर कुछ दिनों से महिला उससे अलग व्यवहार करने लगी थी. उसका किसी और से अफेयर हो गया था. प्रेम में धोखा मिलने के बाद योजना के तहत महिला को मिलने स्कूल बुलाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. महिला के साथ आयी उसकी बेटी की भी गला दबाकर हत्या कर दी.

पूर्णिया की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नेपाल में कर दी हत्या

ऐसी ही एक घटना पूर्णिया की है जहां बीमारी का बहाना करके एक महिला अपने पति को लेकर नेपाल गयी और वहां प्रेमी व अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने अपने ससुराल वालों को बताया कि दुर्घटना में उसके पति की मौत हुई है. शव को लेकर वो ससुराल आ गयी लेकिन परिजनों को आशंका हुई तो पोस्टमॉर्टम करा लिया. जिसके बाद महिला की पोल खुल गयी.

शादी के बाद गांव के ही युवक से बन गया था अवैध संबंध

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि करीब 12 साल पहले उसके भाई की शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही गांव के ही एक युवक से उसकी भाभी का अवैध संबंध बन गया. पति को इस बात की जानकारी दी. वो अपनी पत्नी को हमेसा गलत रास्ते पर चलने से मना करता लेकिन पत्नी का रवैया नहीं बदला. जिसके बाद नेपाल में एक होटल में आधी रात को प्रेमी ने लोहे के रड से महिला के पति के सिर पर वार किया और सभी ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें