पटना में बन रहे MLC क्वार्टर में शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या के बाद हाथ-पांव बांधकर युवक को लटकाया
पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में बन रहे MLC फ्लैट में एक युवक का शव बरामद किया गया. हत्या के बाद शव को टांग दिया गया.
राजधानी पटना में विधान पार्षदों(MLC ) के लिए बन रहे नए फ्लैट में एक शव मिलने से सनसनी फैली हुई है. सचिवालय थाना क्षेत्र में बन रहे एमएसली क्वार्टर में एक युवक की लाश मिली है. युवक के हाथ-पांव को बांध दिया गया था और शव को रेलिंग से टांग दिया गया था. वहीं शव मिलने की सूचना पर सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
नए MLC क्वार्टर में मिला शव
पटना के अटल पथ से सटे आर.ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक दलों के दिग्गजों के लिए जो सरकारी आवास बना है उससे सटकर ही कई नए क्वार्टर बनाए जा रहे हैं. इन नए MLC क्वार्टर का काम अभी जारी है. इस बीच एक क्वार्टर से शुक्रवार को शव बरामद किया गया. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी के बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है.
ALSO READ: आरा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम, शव के साथ कर रहे प्रदर्शन
पीटने के बाद हत्या करके शव को टांगा!
मिली जानकारी के अनुसार, FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. शव को एक रेलिंग से टांग दिया गया था. हाथ-पांव बांधे हुए मिले हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया होगा और उसके बाद हत्या करके लाश को लटकाकर अपराधी फरार हो गए होंगे.
जांच में जुटी पुलिस..
हाई प्रोफइल इस एरिया में हत्या के बाद शव लटकाने की घटना ने पुलिस प्रशासन को भी दंग किया है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है. जबकि हत्या मामले की जांच में भी जुट गयी है.
आरपीएफ एएसआइ के क्वार्टर से लाखों की चोरी
इधर, दानापुर रेल मंडल के सहायक उप निरीक्षक आरपीएफ कमलेश कुमार कमल के रेलवे लोको कॉलोनी आवास संख्या 157/बी से चोरों ने लाखों का कीमती सामान चोरी कर लिया. कस्तूरबा गांधी स्कूल चौराहे पर स्थित मोकामा के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरपीएफ ) में कार्यरत कमल के आवास से चोरों ने सामने का ताला और कुंडी काट कर आलमारी से नकद 40 हजार के अलावा सोने की चेन, छह पीस अंगूठी, दो पीस कनबाली, चार पीस चांदी का पायल आदि कीमती समान चोरी हो गया.