Murder In Patna: मनेर के शाहपुर ईंट भठ्ठा के पास मिला युवक का शव, दो दिनों से था लापता

Murder In Patna: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक पिछले दो दिनों से लापता था. युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. युवक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

By Ashish Jha | June 26, 2024 1:42 PM

Murder In Patna: पटना. मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव से दो दिनों से लापता हुआ युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. युवक की हत्या के बाद अपराधियों ने शव शाहपुर ईंट भठ्ठा के पास गंगा नदी में फेंक दिया. सूचना पर पुलिस ने युवक का शव पुलिस ने बरामद कर कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतक युवक खासपुर पंचायत के छितनावा गांव के रहने वाले अशोक राय के 21 वर्ष से पुत्र विशाल कुमार बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस को भी थी विशाल की तलाश

स्थानीय लोग की माने तो पूर्व में कई मामलों में विशाल नामजद अभियुक्त है. छितनावा में अंबेडकर इंस्टीट्यूट में छात्राओं के साथ-साथ हुए छेड़खानी की घटना में भी पुलिस को विशाल की तलाश थी. फिलहाल मनेर पुलिस मृतक युवक के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. अब तक हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला है. आपसी रंजिश में हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस ने विशाल की हत्या के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

अब तक हत्या के पीछे का कारण साफ नहीं

इस संबंध मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि 2 दिन पहले युवक के लापता होने की लिखित शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच युवक का शव बरामद हुआ है. हत्या कर शव को फेंक जाने की जानकारी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version