Murder In Train: बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फयरिंग, जमीन कारोबारी का मर्डर

Murder In Train: पटना. बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फायरिंग हुई है. चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पटना-गया रेलखंड पर पोठाही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास हत्या हुई हैं.

By Ashish Jha | June 26, 2024 8:30 AM
an image

Murder In Train: पटना. बिहार में चलती ट्रेन के अंदर पटना के जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात देर रात पटना-गया रेलखंड पर पोठाही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट के पास हुई. हथियारबंद अपराधियों ने पटना से गया जा रही मेमू पैसेंजसें र ट्रेन के अंदर वारदात को अंजाम दिया. ट्रेन में गोलीबारी होने के बाद यात्रियों के बीच दहशत और अफरा-तफरी मच गई. हत्यारे बेखौफ होकर नदवां स्टेशन पर उतरकर आराम से भाग निकले. जमीन कारोबारी पर दो हफ्ते पहले भी जानलेवा हमला हुआ था.

ट्रेन पर चढ़ने के साथ ही भोला को तलाशने लगे अपराधी

मृतक की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके में दहिभत्ता गांव के रहने वाले 66 वर्षीय जमीन कारोबारी जगदीश सिंह उर्फ भोला शर्मा के रूप में हुई है. तारेगना रेल पुलिस ने शव को ट्रेन से बरामद कर उतारा और कानूनी कार्रवाई में जुट गई. पुलिस के अनुसार भोला शर्मा पटना से घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे. पोठही स्टेशन पर अपराधी ट्रेन में चढ़े और जमीन कारोबारी भोला शर्मा की तलाश करने लगे. नीमा हॉल्ट के पास जैसे ही ट्रेन पहुंची अपराधियों ने भोला शर्मा को ढूंढकर उन्हें मार डाला. भोला की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

बड़े भाई पर फायरिंग का आरोप

बीते 11 जून को भी अज्ञात अपराधियों ने जय प्रकाश सिंह उर्फ बोला शर्मा पर हमला हुआ था. बदमाशों ने उनपर तीन राउंड फायर किए थे, जिसमें से एक गोली उनके हाथ में लगी और वे जख्मी हो गए थे. बताया जा रहा है कि भोला शर्मा प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. इसी कारोबार में उनकी कुछ लोगों से दुश्मनी हो गई थी. दो सप्ताह पहले उन्होंने न्हों मसौढ़ी थाने में अपने बड़े भाई चंद्रभूषण शर्मा पर जमीन विवाद में भाड़े के गुंडों द्वारा गोली मरवाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी.

Exit mobile version