प्रतिनिधि, बिहटा
शुक्रवार को बिहटा थाना क्षेत्र के इटवा दोघरा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. मृतक की पहचान दोघरा गांव निवासी रामाधार यादव का पुत्र 35 वर्षीय अंजीत कुमार के रूप में की गयी है. अचानक हुई हत्या से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे, डीएसपी पंकज मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से खोखा बरामद किया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह अंजीत कुमार अपनी बहन के साथ खेत में जानवर के लिए हरा चारा काटने गया था. इसी बीच गांव के जितेंद्र कुमार व मनोज कुमार उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच बचाव के लिए उसकी बहन भी पहुंची, जहां बहन के साथ भी लोगों ने मारपीट की. इसी दौरान अंजीत कुमार पर जितेंद्र और मनोज ने फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली उसे लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर नमूने को इकट्ठा कर साथ ले गयी है. घटना की पुष्टि करते दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि अंजीत कुमार नामक युवक की गांव के ही जितेंद्र और मनोज कुमार द्वारा गोली मार कर हत्या की गयी है. प्रथम दृष्टि में अवैध संबंध में हत्या का मामला सामने आ रहा है. जांच में पता चला कि आरोपी की बहन के साथ अंजीत अवैध संबंध में पकड़ा गया था. इसी का बदला लेने की नियत से पूरे प्लान के साथ उसकी हत्या कर दी गयी है. फिलहाल सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है