नौबतपुर में छह वर्षीय बच्ची की हत्या, पड़ोसी के शौचालय में मिला शव

थाने के टड़वा गांव में 24 घंटे से लापता मासूम बच्ची की हत्यारों ने हत्या कर शव को घर के ही जर्जर शौचालय में फेंक दिया. बच्ची के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. वहीं उसके मुंह में कपड़ा डाला हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:27 AM

24 घंटे से लापता थी मासूम, आरोपित की मां से हो रही पूछताछ

प्रतिनिधि, नौबतपुर

थाने के टड़वा गांव में 24 घंटे से लापता मासूम बच्ची की हत्यारों ने हत्या कर शव को घर के ही जर्जर शौचालय में फेंक दिया. बच्ची के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. वहीं उसके मुंह में कपड़ा डाला हुआ था. मृतक छह वर्षीय टड़वा निवासी वसंत राम की पुत्री थी. वहीं बच्ची की हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है. देर रात पीड़ित ने पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है़ पुलिस आरोपित की मां संगीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण व परिजनों में हड़कंप मच गया. बताया जाता है की गुरुवार की शाम बच्ची अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी. शाम में उसकी बहन घर वापस आ गयी, मगर वह नहीं आयी. जब काफी देर बाद बच्ची नहीं लौटी तो उसके स्वजनों ने खोजबीन शुरू की. शुक्रवार को किसी ने बताया कि बच्ची को पड़ोसी सचिन के साथ देखा गया है. इसके बाद बच्ची के परिजन सचिन के घर गये. उसके घर में जर्जर शौचालय में वह मृत अवस्था में मिली. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और मुंह में कपड़ा भी डाला हुआ था. घटना के बाद आरोपित सहित उसके घर के सभी पुरुष सदस्य फरार हो गये. घटना के संबंध में गांव वाले तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या करने की बात कह रहे थे. वहीं कुछ लोग दुष्कर्म की बात बच्ची की हत्या की चर्चा कर रहे थे.

पांच लोगों को किया गया नामजद :

थानाध्यक्ष शव मिलने पर गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया. साथ ही पुलिस आरोपित सचिन की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं नौबतपुर रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिला है. पांच लोग नामजद हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version