भतीजे की हत्या के गवाह रहे चाचा को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
दानापुर. दियारा के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में मंगलवार को अहले सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाय का दूध दुह रहे पशुपालक की तीन गोली मार कर हत्या कर दी
दानापुर. दियारा के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में मंगलवार को अहले सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाय का दूध दुह रहे पशुपालक की तीन गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान माधोपुर निवासी स्व महेंद्र राय के 45 वर्षीय पुत्र झूलन राय के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. इसी दौरान मृतक के आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर बस पड़ाव पीपा पुल मोड़ के पास मुख्य सड़क पर शव रखकर आगजनी कर जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. बताया जाता है कि मृतक के भतीजे मनीष की 13 जुलाई 2023 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. झूलन उसका मुख्य गवाह था. मृतक के भाई दूधनाथ राय ने बताया कि झूलन दूध दुहाई का काम करता था. मंगलवार को झूलन गांव के हरिनंदन राय के घर के बाहर गाय दुह रहा था. इसी दौरान बाइक सवार नीतीश कुमार, सुंदर समेत एक अन्य युवक आये और झूलन के सीने में एक गोली मार दी. गोली लगाने के बाद झूलन भागने लगा तो पेट और पीठ में दो गोली और मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र मनीष की भी पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद नीतीश लगातार केस उठाने का दबाव बना रहा था और तीन माह पूर्व भी नीतीश मेरे भाई झूलन को बिहटा के आनंदपुर में गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की थी. बताया जाता है कि 31 मई को पतलापुर बाजार में नीतीश के दिव्यांग पिता के साथ झूलन राय समेत अन्य ने मारपीट की थी. इसी प्रतिशोध को लेकर नीतीश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि दियारा के माधोपुर में झूलन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गयी है. परिजनों ने नीतीश व सुंदर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पूर्व में नीतीश ने मृतक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में नीतीश फरार चल रहा है. इस मामले में सुंदर जेल जा चुका है और जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. शव को देखकर प्रतीत होता है की दो गोलियां मारी गयी हैं. मृतक के परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है