दानापुर. बिहार की राजधानी पटना स्थित दानापुर दियारा में पूर्व मुखिया प्रत्याशी उदय कुमार की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी है. यह घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के कासीमचक पंचायत के हरेशामचक देवी मंदिर के पास की है, जहां पर शुक्रवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने पतलापुर के पूर्व मुखिया प्रत्याशी उदय कुमार को वर्चस्व को लेकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, उदय कुमार शुक्रवार को हवसपुर से अपनी बाइक से दानापुर आ रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने हरेशामचक देवी मंदिर के पास उदय कुमार को सिर व पेट में गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये.
अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
मृतक शाहपुर थाना के हवसपुर दियारा का मूल निवासी है, और वर्तमान में वह दानापुर थाने के इमलीतल शाहटोली के पास पूरे परिवार के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि प्रखंड के उपप्रमुख का विरोध करता था, जिसके कारण उदय की गोली मार कर हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि 2015 में मृतक के बडे भाई शंभु राय की हत्या कर दी गयी थी. वे अपने पुत्र की हत्या के मामले में गाभतल पीपी के घर पैरवी करने के लिए अपने बहनोई अधिवक्ता के साथ गये थे, जहां पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर अकिलपुर पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. वहीं पुलिस ने बताया कि 2022 में पतलापुर बाजार में करण कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने उदय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था . एक माह पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. पुरानी दुश्मनी को लेकर बदमाशों ने उदय को दो गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक के परिजनों के बयान के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा बयान दर्ज नहीं कराया गया है.