संवाददाता, पटना बिहार पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है कि बिहार में पिछले 24 वर्षों के दौरान हत्या की दर घटकर आधी रह गयी है. 2001 में प्रति लाख आबादी पर हत्या की दर 4.4 के मुकाबले 2024 में यह घटकर 2.1 हो गयी है. गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने आंकड़ों के साथ इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के 20 से अधिक राज्यों में क्राइम का ग्राफ बिहार से ज्यादा है. कोरोना काल के वर्ष 2021 को छोड़ दें तो पिछले छह वर्षों में हत्या के मामलों में कमी आयी है. 2018 में हत्या के 2933, 2022 में 2929 और 2023 में 2844 मामले दर्ज किये गये थे. एडीजी ने कहा कि 72.2 फीसदी हत्याएं निजी कारणों से ही की गयी हैं. इसमें जमीन समेत अन्य कारणों से उपजा आपसी विवाद, प्रेम प्रसंग, अवैध रिश्ता सबसे मुख्य कारण हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है