जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मुसल्लहपुर एफसी विजयी

पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जीएसी ग्राउंड पर खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गये मैच में मुसल्लहपुर एफसी ने नाथन आइएसएफसी को 5-0 से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:10 AM

पटना. पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जीएसी ग्राउंड पर खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गये मैच में मुसल्लहपुर एफसी ने नाथन आइएसएफसी को 5-0 से हराया. मुसल्लहपुर एफसी के दिनेश कुमार ने खेल के आठवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद 23वें, 49वें और 56वें मिनट में दिनेश ने गोल दागे. आदित्य राज ने 37वें मिनट में गोल किया. विजेता टीम के दिनेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संघ के संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता ने दिया. चार दिसंबर को ऊर्जा टर्फ एफए व काका इलेवन एफसी और नाथन आइएसएफसी व करिमा दयाल एफसी के बीच मैच खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version