पटना के तख्त श्री हरिमंदिरी साहिब के दीवान हाल में बनेगा म्यूजियम, रिहाइश का होगा निर्माण
प्रस्तावित रिहाइश निर्माण की योजना 2024 में आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व से पहले पूर्ण होगी. प्रकाश पर्व से पहले 500 से अधिक कमरों का निर्माण संगत के लिए किया जायेगा.
तख्त श्री हरिमंदिरी जी पटना साहिब में नवनिर्मित दीवान हाल के अंदर ही म्यूजियम का निर्माण कराया जायेगा. जबकि सालस राय जाैहरी निवासी के पीछे 8000 स्क्वायर फिट में संगत के लिए रिहाइश का निर्माण होगा. यह फैसला गुरुवार को प्रबंधक कमेटी के पदधारकों की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और संचालन महासचिव इंद्रजीत सिंह ने की.
2024 प्रकाश पर्व से पहले रिहाइश का निर्माण होगा पूरा
अध्यक्ष ने बताया कि प्रस्तावित रिहाइश निर्माण की योजना 2024 में आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व से पहले पूर्ण होगी. प्रकाश पर्व से पहले 500 से अधिक कमरों का निर्माण संगत के लिए किया जायेगा. इसके लिए पदधारकों ने सुमित सिंह कलशी और पूर्व महासचिव सरजिंदर सिंह को दायित्व सौंपा है. जो कमेटी से तालमेल कर नयी सराय का निर्माण करायें. इसके लिए तख्त साहिब के आसपास की जगहों को लेकर वहां निर्माण कराने के साथ कंगनघाट व सालस राय जौहरी निवास के पीछे वाले स्थान पर निर्माण हो.
350 वां प्रकाश पर्व के बाद अधिक संख्या में पटना साहिब पहुंच रहें श्रद्धालु
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह उपस्थित थे. अध्यक्ष ने बताया कि कार सेवा वाले संत बाबा कश्मीरा सिंह जी भूरी वाले की ओर से जो सराय निर्माण आरंभ हुआ है. उसे प्रकाश पर्व से पहले कराया जा सके. अध्यक्ष ने कहा कि 350 वां प्रकाश पर्व के बाद से देश विदेश से संगत काफी अधिक संख्या में तख्त पटना साहिब दर्शनों के लिए पहुंच रही है. खासकर प्रकाश पर्व के मौके संगत अधिक आती है. ऐसे में रिहाइश की समस्या दूर होगी.