गोवा में की जायेगी बिहार के मशरूम की खेती
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोवा से आये किसान और छात्रों को मशरूम की खेती करने पर जोर दिया.
राज्यपाल आर्लेकर ने गोवा के प्रशिक्षणार्थियों के साथ किया संवाद संवाददाता, पटना राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोवा से आये किसान और छात्रों को मशरूम की खेती करने पर जोर दिया. राज्यपाल ने शनिवार को राजभवन में पूसा के डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में मशरूम के उत्पादन एवं प्रसंस्करण संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गोवा के किसानों एवं छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मशरूम एवं इसके उत्पादों की प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर चर्चा की. प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किया. गोवा में मशरूम उत्पादन की संभावनाओं और इसके लिए जरूरी चीजों के बारे में चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है