कैंपस : इंडक्शन मीट में संगीत के छात्र-छात्राओं का किया गया स्वागत
पाटलिपुत्र विश्व विद्यालय और जेडी वीमेंस कॉलेज के स्नातकोत्तर प्रथम सत्र के इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया.
संवाददाता,पटना पाटलिपुत्र विश्व विद्यालय और जेडी वीमेंस कॉलेज के स्नातकोत्तर प्रथम सत्र के इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. अतिथि वक्ता के रूप में चेतना समिति के सचिव उमेश मिश्रा ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए पठन-पाठन का मार्गदर्शन किया. साथ ही कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने विद्यार्थियों को रोज क्लास में उपस्थित होने और अनुशासन में रहने की बात की. संगीत विभागाध्यक्ष डॉ रीता दास ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए पाठ्यक्रम से संबंधित कई जानकारियां दीं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी रचनात्मक और विचारात्मक क्षमता के विकास के अवसर के रूप में पाठ्यक्रम को ग्रहण करने पर जोर दिया. इसके बाद शोधार्थी शिक्षक व छात्र- छात्राओं ने भी अपना परिचय देते हुए संगीत से संबंधित चर्चा की. संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं की ओर से राग मियां मल्हार और कलावती में बंदिश, चतुरंग प्रस्तुत किया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ रेखा दास और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमृता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है